सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे शुभंकर

0
930

अर्शकौर गुरुग्राम,
भारतीय गोल्फ की नयी सनसनी शुभंकर शर्मा 17 लाख 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में पार 72 का कार्ड खेलकर दूसरे स्थान से संयुक्त बढ़त पर पहुंच गए।
शुभंकर ने दूसरे राउंड में 64 का कार्ड खेलकर नया कोर्स रिकॉर्ड बनाया और संयुक्त 57वें स्थान से लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचे थे। तीसरे राउंड के बाद भारतीय गोल्फर अब संयुक्त बढ़त पर पहुंच गए हैं। उनका तीन राउंड का स्कोर सात अंडर 209 हो गया है। शुभंकर के साथ इंग्लैंड के मैट वालेस भी संयुक्त बढ़त पर हैं। वालेस ने तीसरे राउंड में दो अंडर 70 का कार्ड खेला।
पहले दो राउंड तक शीर्ष पर चल रहे अज्रेंटीना के एमिलियानो गिल्रो ने तीसरे राउंड में छह ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेलकर संयुक्त चौथे स्थान पर फिसल गए। गिल्रो का स्कोर पांच अंडर 211 हो गया है। 21 साल के शुभंकर ने अपने प्रदर्शन में सुधार का सिलसिला तीसरे राउंड में भी जारी रखा।
हाल में मैक्सिको वि चैंपियनशिप में संयुक्त नौंवां स्थान हासिल करने वाले और मास्टर्स का निमांण पाने वाले शुभंकर के लिए तीसरा राउंड बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने इस राउंड में पांच बर्डी खेली लेकिन साथ ही तीन बोगी और एक डबल बोगी मारी।
शुभंकर के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय अजितेश संधू हैं जो संयुक्त 26 वें स्थान पर हैं। उन्होंने दो ओवर 74 का कार्ड खेला।अनिर्बान लाहिड़ी और ज्योति रंधावा संयुक्त 32 वें स्थान पर हैं। खलिन जोशी संयुक्त 37 वें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here