भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा,लेकिन खेलते रहेंगे IPL

0
771

भारत चौहान नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे.16 साल भारतीय क्रिकेट के खेलने के बाद आज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलिवदा कह दिया. धोनी ने संन्यास का ऐलान अपने इंस्टाग्राम के जरिए किया. धोनी ने लिखा आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए. धोनी के संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी बयान जारी किया है. बीसीसीआई ने धोनी के संन्यास को युग का अंत बताया है.

धोनी के संन्यास पर भावुक हुए कप्तान कोहली ने लिखा:
Dhoni Retirement From International Cricket: विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने सन्देश में लिखा कि हर क्रिकेटर को एक दिन अपनी यात्रा समाप्त करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी जब आप किसी को बहुत करीब से जानते हों और वो इस तरह के निर्णय लेता है, वह काफी भावुक करने वाला होता है.
धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here