नई दिल्ली , निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के सान्निध्य में निरंकारी यूथ फोरम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर माता सुदीक्षा महाराज ने कहा कि निरंकारी यूथ फोरम विभिन्न प्रांतों से यहां संत समागम स्थल पर युवाओं ने पंजीकरण कराया जिनका उत्साह देखते ही बनता था। जिसमें ज़ोन स्तर पर फिर अंतर ज़ोन स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराई। विभिन्न स्थानों से आये हुए प्रतिभागियों में आपसी प्रेम, भाईचारे, एकत्व का जो सांझा स्वरूप यहां देखने को मिला, यही निरंकारी मिशन कि वास्तविक पहचान है। उन्होंने कहा कि इन खेलों को कराने का उद्देश्य केवल युवाओं की ऊर्जा को उपयुक्त दिशा में लगाकर समाज का सुंदर निर्माण करना है ताकि देश के विकास में सभी का योगदान हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं में सेवा, सत्संग व सुमिरण का यह ज़ज्बा इसी प्रकार से कायम रहना चाहिए। हमें इस निरंकार पर एकाग्र होकर, बड़े बुजुगरे की शिक्षाओं को अपनाते हुए उन पर खरा उतरते हुए जीवन में आगे से आगे बढ़ना है। युवा श्रद्धालुओं ने शारिरिक व्यायाम, गिद्दा और भंगड़ा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुतिकरण किया।
Latest article
सिक्ख कौन है? : गुरुवाणी अनुसार
ठाकुर दलीप सिंह
"सो सिखु, सखा, बंधपु है भाई: जि गुर के भाणे विचि आवै" (पृष्ठ ੬੦੧, म.३) सतगुरु अमर दास जी की वाणी के...
लिट्टी-चोखा, चंपारण मीट जैसे व्यंजनों का लेना है स्वाद तो खुल गया ‘द बिहारी...
भारत चौहान,बिहार के लोकप्रिय बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने नोएडा के सेक्टर 41 में 'द बिहारी किचन' का उद्घाटन किया। साथ ही बिहार के...
Himalayan Institute for Advanced Study provides an international platform for future Indian Physicists
Bharat Chauhan,
Opening ceremony of Himalayan Institute for Advanced Study (HIAS) at 38 Avas Vikas, Rishikesh. On this occasion around 50 research scholars and scientists...