उत्तर कोरिया के साथ समझौता‘बहुत ही अच्छा’होगा:ट्रंप

0
715

भारत चौहान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के प्रमुख के साथ होने वाली संभावित बातचीत बहुत ही अच्छी होगी और इसके लिए समय तथा स्थान अभी तय नहीं हो पाया है।
उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन की तरफ से आए निमांण को स्वीकार करने के समाचार के एक दिन बाद श्री ट्रंप ने आज एक टवीट् कर कहा उत्तर कोरियाई नेता के साथ होने वाली बातचीत अगर सही तरीके से पूरी होती है तो यह पूरे वि के लिए बहुत ही अच्छी बात होगी और इसके लिए तारीख तथा समय बाद में तय किया जाएगा।
इस बातचीत को इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरियाई नेता के साथ कोई बातचीत नहीं की है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए उप राष्ट्रपति माइक पैंस ने कहा कि श्री ट्रंप से मुलाकात का उत्तर कोरियाई नेता का फैसला यह साबित करता है कि उसे अलग थलग करने की अमेरिका की नीति काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इसके लिए कोई भी रियायत नहीं की है और यह‘शून्य रियायत’पर आधारित है और जब तक उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद नहीं कर देता तब तक उस पर दबाव बनाया जाएगा।
व्हाइट हाऊस की प्रेस सचिव साराह सांडर्स ने मई में इस बैठक के बारे में पूछे जाने पर कहा अभी तक हमने समय और स्थान का चयन नहीें किया है और इन चीजों पर अभी निर्णय लिया जाना है।
राजनयिक सूाों के हवाले से बताया गया है कि यह बैठक स्वीडन में हो सकती है और इस मामले में उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री रि योंग हो स्वीडन के अपने समकक्ष से बातचीत करने जाएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here