इच्छा मृत्यु मां-बेटी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी ‘इच्छा मृत्यु‘ की इजाजत

0
1567

भारत चौहान कानपुर जिले में ‘मस्क्युलर डिस्ट्राफी’ नामक गम्भीर बीमारी से पीडि-त मां-बेटी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ‘इच्छा मृत्यु‘ की इजाजत मांगी है।
नौबस्ता स्थित यशोदा नगर की रहने वाली और लगभग लाइलाज बीमारी ‘मस्क्युलर डिस्ट्राफी‘ से पीडि-त शशि मिश्रर्ा 56ी और उनकी बेटी अनामिका मिश्रर्ा 33ी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
नगर मजिस्ट्रेट राज नारायण पाण्डेय ने आज यहां बताया कि वह पत्र सीधे राष्ट्रपति को भेजा गया है। राज्य सरकार से वित्तीय मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी होगी। इसकी प्रविया पूरी की जाएगी।
इस बीच, अनामिका ने ‘भाषा‘ को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को भी पत्र लिखकर आग्रह किया था कि या तो उनके इलाज के लिये समुचित मदद की जाए या फिर इच्छामृत्यु की इजाजत दे दी जाए।
अपनी इन मांगों को लेकर कल से अपने घर पर ही धरने पर बैठी अनामिका ने बताया कि उनके पिता गंगा मिश्रा भी ‘मस्क्युलर डिस्ट्राफी’ से पीडि-त थे और करीब 15 साल पहले उनकी मौत हो गयी। उसके बाद से उनके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने बताया कि उनकी मां को वर्ष 1985 में इस बीमारी से पीडि-त होने के बारे में पता लगा था। उसके बाद से ही वह बिस्तर पर हैं। करीब छह साल पहले खुद वह भी इस बीमारी की जद में आ गयीं। फिलहाल भारत में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। विदेश में जरूर इसका उपचार है, मगर इसके लिये उनके पास धन नहीं है।
अनामिका ने दावा किया कि उन्होंने पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को खून से पत्र लिखकर मदद मांगी थी। उस वक्त 50 हजार रुपये की मदद मिली थी, जो चंद दिनों में ही खर्च हो गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here