महबूबा ने कश्मीर पर टिप्पणी को लेकरअपने मंत्री को बर्खास्त किया

0
735

भारत चौहान श्रीनगर, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वित्त मंत्री हसीब द्राबू की कश्मीर पर एक टिप्पणी को लेकर आज उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
द्राबू ने नयी दिल्ली में एक कार्यवम में यह टिप्पणी की थी कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
द्राबू राज्य में पीडीपी – भाजपा गठजोड के वास्तुकारों में शामिल रहे थे।
पीडीपी सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली से जम्मू लौटी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल एनएन वोहरा को एक पत्र लिख कर द्राबू को मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश की। मुख्यमंत्री के इस अनुरोध को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।
दरअसल, एक अखबार में उनकी टिप्पणी छपने के बाद कल से ही द्राबू पर दबाव बढ रहा था। उन्होंने शुववार को नयी दिल्ली में एक कार्यवम में कहा था , ‘‘जहां तक मुझे लगता है, यर्ह जम्मू कश्मीरी एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है।’’
मुफ्ती मोहम्मद सईद के कार्यकाल के दौरान और जब महबूबा मुख्यमंत्री बनी, तब भी द्राबू ने भाजपा के साथ गठजोड करने में एक अहम भूमिका निभाई ।
वहीं, ताजा घटनावम के बाद राज्य कैबिनेट की कल होने वाली बैठक एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
जम्मू कश्मीर सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘कल दोपहर साढे बारह बजे होने वाली जम्मू कश्मीर कैबिनेट की बैठक टाल दी गई है। यह अब 20 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगी।’’
पीडीपी ने कल द्राबू से अपना बयान वापस लेने को कहा था क्योंकि यह पार्टी के रूख के विपरीत है।
विपक्षी नेशनल कांप्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला भी आज इस मुद्दे में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि वित्त मंत्री का पदभार किसे मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here