भारत चौहान नई दिल्ली, नन्हे कदम रोशनी की ओर फाउंडेशन नई दिल्ली ने डी डी ए पार्क में संस्था के बच्चो के साथ मनाया विश्व योग दिवस जिसमे योग अध्यापक श्री अरविन्द NIS कोच एथलेटिक्स एंड फाॅर्स स्पोर्ट्स क्लब के संथापक ने सभी बच्चो को योग के फायदे बताये श्री अरविंद जी ने योगा कब से शुरू हुआ और अभी तक कहा कहा योग हमारे देश में अलग अलग शहरों मे हो चुका है वो भी बताया एस बर्ष की थीम हर आँगन योग को बताया बच्चो को योगा मे आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया बच्चो को बताया साथ उनके माता पिता ने भी योग का आनंद लियाऔर नौनिहालों को योग कराया अरविंद जी पिछले आठ वर्ष से बच्चो को योगा करा रहे हैं नन्हे कदम रोशनी की ओर फाउंडेशन से उनकी टीम से भारती, पिंकी, अनुज कुमार ने संस्था के बच्चो के साथ योग किया भारती ने बताया कि योग सिर्फ आज के लिए नही है इसको आप रोज करे योग से हम सब अपने शरीर मन बुध्दि को स्वास्थ रख सकते हैं जिससे आप अपने आने वाले समय को सही से उपयोग कर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं पुरे विश्व मे योगा से मिली पहचान पर गर्व करे और एस धरोहर को हम सब मिल कर सवारे आज की पीढ़ी नशे में खोतीं जा रही है योग से उनके भविष्य को उज्जव बनाया जा सकता है संस्था सचिव पिंकी जी ने बच्चो को बताया आप रोज योग करे भले ही आप दस मिनट अपने आप को देते हैं तो हम सब एक स्वास्थ जीवन जी सकते हैं योगा के बच्चो को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया
Latest article
बीमारी का समय रहते पता लगाने से बचेगी जान: बच्चों में गैर-संचारी रोगों के...
भारत चौहान , उदयपुर : आज यहां आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में गैर-संचारी रोगों (NCDs), खासकर टाइप 1 डायबिटीज के जल्दी निदान और...
विश्व शांति के लिए भारत की भूमिका अहम: वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में दुनिया...
नई दिल्ली, दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में भारत के प्रमुख दलों के राजनीतिक नेताओं ने वैश्विक शांति...
भारतीय परिधान और कपड़ा उद्योग ने ली बढ़त: AMHSSC और ब्लूसाइन® ने कपड़ा उद्योग...
भारत चौहान नई दिल्ली,
अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (AMHSSC) ने ब्लूसाइन® के साथ साझेदारी में ओबेरॉय गुरुग्राम होटल में आयोजित एक...