यमन में दो करोड़ लोग भूखे हैं, ढाई लाख लोग कर रहे हैं तबाही का सामना

0
1476

भारत चौहान , संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि युद्ध प्रभावित यमन में दो करोड़ लोग भूख का और कम से कम ढाई लाख लोग तबाही का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता के प्रमुख मार्क लोकॉक ने संवाददाताओं को बताया कि देश में तेजी से हालात खराब हो रहे हैं और यहंिचता का विषय है। उन्होंने कहा कि पहली बार यमन के ढाई लाख लोगों को वैिक स्केल पर फेज -5 में रखा गया है। यह स्केल खाद्य असुरक्षा तथा कुपोषण की भयावहता को दर्शाता है। इस स्केल में फेज -5 भुखमरी, मौत और गरीबी को दर्शाता है। लोकॉक और संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के अवर महासचिव ने कहा है कि ये लोग चार प्रांतो ताएज , सादा , हज्जा और हेदोदिया में रह रहे हैं जहां संघर्ष तेजी से बढ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here