भव्य नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया

0
967

भारत चौहान नई दिल्ली, गुरू तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर बुधवार को शीश गंज साहिब, चांदनी चौक से गुरु द्वारा रकाबगंज तक नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और देर शाम गुरु द्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचा। नगर कीर्तन में घोड़े, हाथी, गतका पार्टी समेत बैंड और स्कूल व कॉलेजों के बच्चे शामिल हुए।
कीर्तन जुलूस में पहले पंज प्यारे थे, जिनके हाथों में तलवारें थी और उसके ठीक पीछे गुरुग्रंथ साहेब जी की पवित्र पालकी थी, उसके पीछे विभिन्न स्कूलों के बच्चे थे। जो विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे थे। 50 से ज्यादा पालकियां थी जिनमें गुरु तेग बहादुर के बृत्त चित्रों रखे हुए थे। बच्चें रंगारंग भक्तिमय कार्यक्रम पेश कर रहे थे। जिस मार्ग से जुलूस निकल रहा था वहां के लोग जुलूस में शामिल सभी का स्वागत कर रहे थे।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नगर कीर्तन गुरु द्वारा शीश गंज साहिब चांदनी चौक से शुरू होकर पहाड़गंज ब्रिज, देशबंधु गुप्ता रोड, चूना मंडी, पंचकुइयां रोड, बांग्ला स्वीट्स, कलेवा, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गुरु द्वारा बंगला साहिब, गोल डाकखाना, पंडित पंत मार्ग होते हुए गुरु द्वारा रकाबगंज पहुंची। जहां पर मध्य रात्रि तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन मागारे पर यातायात जाम से जुझते रहे लोग:
दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी जिसके तहत सुभाष मार्ग, लाल किला चौक, एचसी सेन मार्ग-एसपीएम मार्ग, टाउन हाल, नयाबांस रोड, सीताराम बाजार, आसफ अली रोड, अजमेरी गेट, डीबीजी रोड शीला सिनेमा, चौक पहाड़गंज, चेम्सफोर्ड रोड, बसंत रोड, पंचकुइयां रोड, पंचकुइयां रोड गोल चक्कर, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड और पंडित पंत मार्ग पर वाहन नहीं लाने की हिदायत दी थी, लेकिन फिर भी लोग इस मार्ग पर आते दिखे और घंटों यातायात जाम से जुझते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here