पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील और रूडी समेत 82 प्रत्याशियों के भाज्ञ का फैसला आज

0
548

ज्ञान प्रकाश पटना , बिहार की चालीस में से पांच संसदीय सीटों पर कल पांचवें चरण के लिये होने वाले मतदान में पूर्व केंद्रीय मंी डॉ. शकील अहमद और राजीव प्रताप रूडी समेत 82 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक हो जायेगा।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर (सुरक्षित) एवं सारण संसदीय क्षेा में 06 मई 2019 को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इन क्षेाों में कल सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा।
पांचवें चरण के मतदान वाले इलाकों में 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं वहीं 400 बूथों से लाइव वेबका¨स्टग की व्यवस्था की गई है। इस चरण में 65 हजार कर्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा बिहार सैन्य पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, जिला सशस बल एवं बिहार गृह रक्षावाहिनी के जवान तैनात किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here