इमोशनल ब्लैकमेलिंग पर उतरा राजद : सुशील

0
616

भारत चौहान , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंी सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी की मार्मिक अपील पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि चार चरण के लोकसभा चुनाव के बाद जब महामिलावटी गठबंधन की नांव डूबती नजर आ रही है, तब वह मतदाताओं की इमोशनल ब्लैकमेलिंग के लिए चिट्ठी लिख रही हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने सिवान में पाकार राजदेव रंजन और व्यवसायी चंदा बाबू के तीन बेटों सहित जिन कई लोगों की हत्याएं करवाईं, उनके शोकसंतप्त परिजनों के लिए न कभी राबड़ी देवी की भावनाएं जगीं और न उन्होंने कोई चिट्ठी लिखी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद के ही पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने एक नाबालिग छा से बलात्कार किया लेकिन महिला होकर भी क्या राबड़ी देवी ने पीड़ित बच्ची के परिवार का दर्द बांटने के लिए कोई चिट्ठी लिखी।
श्री मोदी ने कहा कि जब उन्हें जनता के दुख-दर्द नहीं दिखे, तब अपने सजायाफ्ता-पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पीड़ित की तरह दिखाने के लिए चुनाव के समय चिट्ठी लिख कर सहानुभूति क्यों पाना चाहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here