चक्रवात ‘फोनी’ के कारण भुवनेश्वर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा रद्द

0
581

भारत चौहान नई दिल्ली , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के कारण भुवनेर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा को रद्द किये जाने की घोषणा की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने ट्वीट किया,‘एम्स पीजी परीक्षा पांच मई को निर्धारित है। चक्रवात फोनी के कारण एम्स दिल्ली भुवनेर में परीक्षा केंद्र रद्द कर रहा है। भुवनेर में परीक्षा रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिए स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही एक और परीक्षा आयोजित की जायेगी। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण एम्स भुवनेर में एक इमारत की छत का एक हिस्सा टूट गया लेकिन सभी छात्र, स्टॉफ और मरीज सुरक्षित बताये गये है। भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दे दी जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गये। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के डीआईजी रणदीप राणा ने कहा कि सभी एहतियाती कदम उठाये गये है। राज्य प्रशासन ने तूफान की आशंका के कारण दो दिनों में लगभग 10 हजार गांवों और 52 नगरों से लगभग 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here