मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जिहाद’ शुरू किया :नकवी

0
497

ज्ञान प्रकाश करगिल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जिहाद’ छेड़ दिया है और प्रधानमंत्री की समावेशी उन्नति की नीति देशभर में विकास कर रही है। भाजपा नेता लद्दाख लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी जामयांग त्सेंिरग नामग्याल के लिए प्रचार कर रहे थे। नकवी ने जम्मू कश्मीर के करगिल जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरक्की की नीति ने कन्याकुमारी से करगिल तक विकास का मार्ग तैयार किया है।’’ लद्दाख सीट के तहत ही लेह और करगिल के इलाके आते हैं। लद्दाख सीट क्षेत्र के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है। इस सीट पर छह मई को मतदान होना है। नकवी ने कहा कि मोदी नीत सरकार ने ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जिहाद’ शुरू किया है और इसने कन्याकुमारी से करगिल तक में जनता के धन को लूटने वालों में दहशत और निराशा पैदा कर दी है। राज्य की पिछली कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार पर तंज कसते हुए नकवी ने कहा कि आजादी के बाद से जम्मू कश्मीर के विकास के लिए आने वाले पैसे का 20 फीसदी भी खर्च किया गया होता तो कश्मीर में एक भी परेशानी नहीं होती। भाजपा ने आरोप लगाया, ‘‘ जिन लोगों ने राज्य में ज्यादातर वक्त हुकूमत की वे राज्य के जरूरतमंद आम लोगों के कल्याण के लिए काम करने के बजाय अपनी तिजोरियां भरने में शामिल रहे।’’ नकवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए मोदी सरकार का वादा ‘गरिमा के साथ विकास’ का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here