वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुरू किया ‘मिशन ग्रीन’

0
593

भारत चौहान जम्मू , श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने वैष्णो देवी श्राइन को हरित बनाने और तीर्थयाियों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए 2019 के लिए ‘मिशन ग्रीन’ शुरू किया जिसके तहत पौधारोपण पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सिमरनदीप सिंह ने बताया कि बोर्ड ने इस मिशन के तहतािकुटा पहाड़यिों पर सजावटी पौधों, मौसमी पौधों और मिट्टी को बांधे रखने वाले पौधों के अलावा वन्य प्रजातियों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इंडिया टुडे समूह की ओर से वैष्णो देवी श्राइन को 2018 के ‘सफाईगिरी समिट एंड अवार्ड’ में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल का पुरस्कार दिया गया था। श्राइन बोर्ड ने इसी कड़ी का आगे बढ़ाते हुएािकुटा पहाड़यिों और भवन के रास्ते में सुंदर फूलों वाले पौधे लगाये गये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वाषिर्क हरित योजना 2019-20 के तहत स्थिरता, मृदा एवं जल संरक्षण का काम शुरू कर दिया गया है और भूजल संग्रह के लिए इस वित्त वर्ष में नौ जल संग्रहण संरचना का निर्माण किया गया है। इस वर्ष भवन के मार्ग और इसके आसपास के इलाकों में 1.10 लाख वन्य प्रजाति, 0.90 लाख सजावटी और मौसमी पौधे तथा 0.20 लाख मिट्टी को बांधे रखने वाले पौधे लगाने का लक्ष्य है।’’ ‘‘
सीईओ ने कहा कि गर्मी के मौसम में जब या चरम पर होती है, जलसंकट मुख्य चिंता का विषय होता है। उन्होंने बताया कि बोर्ड यहां जारी जन स्वास्थ्य अभियाांिकी योजना के अलावा जल संरक्षण की योजना बना रहा है ताकि जल संकट से उबरने में मदद मिल सके।
डॉ. सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम और जंगलों में आग लगने की स्थिति में पौधों की सुरक्षा के लिए दावानल प्रबंधन के तहत प्रस्तावित 59.5 किलोमीटर फायर लाइन में से 35 किलोमीटर के क्षेा में काम हो चुका है। इसके अलावा आग पर नजर रखने के लिए सभी संवेदनशील क्षेाों में फायर वाचर्स तैनात किये गये हैं। चालू वित्त वर्ष में श्राइन नर्सरी में 1.80 लाख छोटे पौधे उगाये जाएंगे जिनमें 90000 वन्य प्रजातियां और 90000 पुष्प और बागवानी संबंधी प्रजातियां होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here