नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने से संबंधित कार्य में तेजी

डायग्नोस्टिक लैब के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश

0
469

भारत चौहान नई दिल्ली , स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की समीक्षा बैठक की। जिसमें नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने से संबंधित कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश दिए। मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा योजना है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति भी अर्जित है। बैठक में मंत्री ने परियोजनाओं की रिपोर्ट ली और हर चल रहे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डायग्नोस्टिक लैब के अंदर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के भी निर्देस दिए।
दिल्ली में 450 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक संचालित हैं। नए कार्यकाल में, विस्तार योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय मोहल्ला क्लीनिक के परिचालन पर कड़ी निगरानी रख रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दवाओं की उपलब्धता की कड़ाई और नियमित निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।
मैनुअल की जगह रेफरल पर जोर:
स्वास्थ्य मंत्री ने ब्लड सेंपल और रोगी की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इस कारण मैनुअल रिपोर्ट की बजाय परीक्षण रेफरल रिपोर्ट के माध्यम से डायग्नोस्टिक लैब के लिए रिपोर्ट को डिजिटल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। पर्चे और रिपोर्ट का डिजिटलीकरण केंद्रों के कामकाज को सुचारू करेगा। उन्होंने डायग्नोस्टिक लैब के अंदर कैमरे स्थापित करने पर भी जोर दिया, ताकि यदि कोई गड़बड़ी हो तो नजर रख सके। राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में जो मुफ्त दवाओं और परीक्षणों का विस्तार हो रहा है, उसकी निगरानी पण्रालियों को भी नियमित रूप से विकास की आवश्यकता को सुनिश्चित करने पर भी बैठक में बात हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here