कोरोना ख़त्म करने के लिए विहिप ,बजरंग दल का अभियान जुटे सैकडों बजरंग दल के कार्यकर्ता, लिया संकल्प कोई भी शख्स न सोए भूखा: बत्रा

0
691

भारत चौहान नई दिल्ली, लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से उत्पन्न भयावह स्थिति से निबटने के लिए अब बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं राजधानी के ब विभिन्न क्षेत्रों में अन्नदान, सैनिटाइजर, मास्क वितरण के साथ ही जीवन रक्षक दवा वितरण के महाअभियान के 14वें दिन एक लाख से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की। अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को मदद की जा चुकी है। बजरंग दल दिल्ली प्रांत के संयोजक भारत बत्रा के अनुसार विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के अध्यक्ष कपिल खन्ना के नेतृत्व में शुरू किए गए यह महाअभियान अब दिल्ली के प्रत्येक जिलों में कॅरोना वेरियर्स की मदद करेगा। बुधवार को अपने करीब दिल्ली में 50 हजार कार्यकर्ताओं के माध्यम से हमारा यह लक्ष्य है कि हर सेवाकर्मी कोवितरित की जाय
विहिप के तत्वाधान में बजरंग दल /दुर्गा वाहिनी/मातृशक्ति द्वारा कॅरोना वारियर्स को सेनिटाइजर वितरण महाभियान का का शुभारंभ किया गया है

विहिप के प्रदेशाध्यक्ष कपिल खन्ना की ने कहा बीते माह 25 मार्च से विद्यमान कोरोना महामारी का प्रकोप पूर्ण वि में अधिक प्रखरता से अनुभव हो रहा है। भारत में भी केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारें समाज को साथ में लेकर भगीरथ प्रयास इससे बचाव में कर रही है। वि हिंदू परिषद भी पिछले अनेक दिनों से अपने देशव्यापी संगठन के माध्यम से इस संकट की घड़ी में बड़े प्रमाण में राहत के कार्य में लगी हुई है। 25 मार्च से दिल्ली की सुविधा सहायता केन्द्रविहिप के माध्यम से प्रारंभ की गई है। दिल्ली में यह व्यवस्था जिलास्तर तक भी की गई है। कई हजार लोग उसके माध्यम से सेवा का लाभ ले रहे हैं। देशव्यापी आवश्यक लाकडाउन के कारण से समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विहिप के मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस लक्ष्य के तहत अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को भोजन पैकेट वितरित किया है। अलग से लगभग 50 हजार से अधिक परिवारों में सूखी भोजन सामग्री दी है। प्रदेश भर में दो सौ से अधिक स्थानों पर समाज की नियमित सेवा (सोशियल डिसटेंसिंग जैसे सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए) चल रही है। 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता इस सेवा में लगे हुए हैं। औरंगजेब लाइन, एनडीएमसी सेक्सन 9, सफाई कर्मचारी पॉइंट, नजदीक तुगलक रोड, नई दिल्ली (लुटियन जॉन) में 125 सफाई कर्मचारी ओर आरके आश्रम मार्ग सर्कल 2 बाल्मीकि बस्ती पर दूसरे कार्यकर्म में 138 सफाई कमियों को सेनिटाइजर वितरण किया गया। वही त्रिलोक पूरी में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायक राव जी एवम दिल्ली प्रान्त के प्रान्त मंत्री श्री बचन सिंह जी सेवाकर्मियों को मास्क वे सैनिटाइजर, वितरण किया
बजरंग दल द्वारा सेवा कार्यो में लगे कॅरोना वेरियर्स को सेफ्टी मास्क तथा सैनिटाईजर की सामग्री वितरित की जा रही है। बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, काम करने वाले सुरक्षाकर्मी तथा सफाई कर्मचारियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था, सभी जिलों में की जा रही है अस्पतालों में सभी मरीजों के रोज की भोजन व्यवस्था ऐसे विविध प्रकार के कार्य समाज के अनेक मंदिर, सामाजिक, धार्मिंक संस्थाएं, गुरु द्वारे, देरासर (जैन मंदिर) इत्यादि के साथ मिलकर चल रहे हैं। हरियाणा, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु जैसे अनेक राज्यों में हजारों प्रवासी मजदूरों को भोजन आदि की व्यवस्था अनेक दिनों तक की जा रही है। इस आपदा के पूर्ण निराकरण तक सेवा कार्य शुचारु रूप से चलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here