दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 50 बैड की क्षमता वाला गुरु हरिकृष्ण अस्पताल व 500 बैड की क्षमता वाला अस्पताल आइसोलेशन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली सरकार को पेशकश

कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार के साथ हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयारः सिरसा

0
572

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपना 50 बिस्तर की क्षमता वाला गुरु हरिकृष्ण अस्पताल व 6 मंजिल 500 बैड का अस्पताल कोरोनावायरस से निपटने के लिए आईसोलेशन व ईलाज सुविधा आदि के तौर पर बनाने के लिए दिल्ली सरकार को पेशकश की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अब जबकि दिल्ली सरकार कोरोवायरस से लड़ने के लिए अस्पतालों सहित अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने की तैयारी कर रही है और होटलों व बैंकेट हाॅल को आइसोलेशन, ईलाज व एकांतवास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है तब दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अपना गुरु हरिकृष्ण अस्पतान जो कि 50 बिस्तर का बहुपयोगी अस्पताल है जिसमें आई.सी.यू युनिट भी है व यह गुरुद्वारा बाला साहिब में स्थित है और चालू हालात में है , सरकार को देने की पेशकश करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थान है जहां गुरु हरिकृष्ण साहिब जी ने महामारी के दौरान एकांतवास के विचार को शुरु किया था व स्वंय यहां एकांतवास में रहे थे । इस जगह पर गुरु साहिब की अपार बख्शीश व रहमत है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 6 मंजिला 500 बैड का गुरु हरिकृष्ण इंस्टीटयूट आॅफ मैडिकल साईंस व रिसर्च जो 11 एकड़ में स्थित गुरुद्वारा बाला साहिब सनलाईट कालौनी नई दिल्ली में स्थित है व तकरीबन तैयार है और थोड़ा बहुत कार्य बाकी है भी हम देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इस जगह का दौरा करने की तारीख तय की जा सकती है व इस दौरान सहुलियतों को हर तरह से इस्तेमाल करने के लिए योजनाबद्ध की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि इस जगह के इस्तेमाल से सरकार के पास उपलब्ध स्रोतों व जरूरतों के अंतर को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि होटलों व बैंकेट हाॅल को सेहत सुविधाओं के तौर पर इस्तेमाल करने पर बड़ी रकम खर्च होगी और इसका थोड़े ही समय के लिए फायदा है व स्रोतों का बड़ा नुकसान है जबकि यह 500 बैड का अस्पताल इस्तेमाल करने से इसका इस्तेमाल लंबे समय तक हो सकेगा व यह दिल्ली के लोगों के हित में भी उचित रहेगा।
उन्होंने कहा कि जब मानवता इस मुश्किल हालात से गुज़र रही है तब हमें कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना चाहिए व हम उक्त बुनियादी ढांचा और गुरु हरिकृष्ण अस्पताल को इस महामारी को खत्म होने तक इस्तेमाल के लिए देकर खुशी महसूस करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा अगर अन्य कोई भी मदद की जरूरत हो तो गुरुद्वारा कमेटी हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here