कोरोना के जंग में सरना बंधू बन कर उभरे वारियर्स रोज़ाना हजारो जरुरतमंदों की कर रहे मदद, मिल रही सराहना

0
574

भारत चौहान नई दिल्ली : दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना इन दिनों फिर सुर्खियों में है, समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर योगदान देने वाले सरना रोजाना 5 हज़ार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ – साथ पार्टी के वालेंटियर्स अपने जान जोखिम में डालकर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों और कई कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन का कार्य भी सुचारु रुप से कर रहें हैं जिसमें दिल्ली के कई इलाके जैसेकि पश्चिम विहार, आज़ादपुर, समयपुर बादली, सीलमपुर, भजनपुरा, रिठाला, उत्तम नगर, तिलक नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन के साथ कई अन्य इलाके शामिल हैं। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली(SADD) के यूथ विंग द्वारा मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों, पार्क और कई अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज़ करने की प्रक्रिया जारी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देशभर में 22 मार्च को लॉक्डाउन किया गया जिसकी वजह से मज़दूर वर्ग को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा रहा था, सरदार परमजीत सिंह सरना ने अपनी टीम की मदद से पिछले 14 दिनों में 70 हजार से अधिक लोगों को खाने का सामान औऱ अन्य उपयोगी वस्तुएँ उपलब्ध करा चुके है। यह देश के सामने एक मिसाल कायम कर रहें हैं जो लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। साथ ही टीम सरना के द्वारा अब तक दिल्ली के अस्पतालों में 52 यूनिट ब्लड भी उपलब्ध कराया जा चुका है। सरदार सरना ने बताया है कि हम दिल्ली की जनता हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं और भविष्य में भी ऐसे समाज कल्याण के कार्यों के लिए उपलब्ध रहेंगें ।

देश हित में किए जा रहे इन कार्यों की वजह से परमजीत सिंह सरना और इनकी टीम की जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी सराहना भी की जा रही है, जिसमें भारत सरकार और दिल्ली सरकार नें भी इनकी जन सेवा की इस मुहीम को खूब सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here