ट्विटर सीईओ डोरसी की ब्राह्मण बिरादरी ने की निंदा

0
737

भारत चौहान,नई दिल्ली प्रोग्रेसिव ब्राह्मण फाउंडेशन ने ब्राह्मण विरोधी विचारधारा को महिमा मंडित करने के लिए ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की कड़ी निन्दा की है। बता दें किपिछले दिनों भारत यात्रा के दौरान ट्विटर सीईओ डोरसी एक तस्वीर में महिला पत्रकारों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में एक पोस्टर है जिस पर लिखा है: ब्राह्मणवादी पितृसत्ता खत्म करो। फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. आरपी पाराशर ने ट्वीट कर डोरसी को अविलंब और बिना शर्त ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने एसा न करने पर ट्विटर सीईओ को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
जारी बयान में डोरसी के कृत्य को ब्राह्मण विरोधी मानिसकता का परिचायक बताते हुए डा. पाराशर ने ट्विटर की उस सफाई को आग में घी डालने के समान बताया जिसमें कहा गया है कि ‘पोस्टर में जो कुछ लिखा हुआ था वह सीईओ या ट्विटर के विचार नहीं है। ट्विटर ने सफाई में यह भी कहा है कि एक दलित कार्यकर्ता ने यह पोस्टर डोरसी को भेंट किया था। ट्विटर की सफाई को लीपापोती बताते हुए डा. पाराशर ने ट्विटर सीईओ के कृत्य को ब्राह्मणों के विरु द्ध भावनाएं भड़काने वाला और सामाजिक समरसता को भंग करने वाला बताते हुए सरकार से भी सीईओ के विरु द्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मामला सुर्खियों में आने के बाद गत 21 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की थी लेकिन अधिकारिक रूप से अभी तक कोई कदम सरकार की तरफ से नहीं उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here