शहीदों को श्रद्धाजंलि

0
833

ज्ञान प्रकाश ,महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईरीय वि विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्रों द्वारा जगह-जगह निराकार शिव परमात्मा के दिव्य स्मृति में प्रभातफेरी, शोभायात्रा और झांकियां निकाली गई तथा परमपिता शिव के ध्वजारोहण भी हुऐ। इस बार की शिव जयंती को शिव अवतरण अभिनंदन उत्सव एवं अमर जवान श्रद्धांजलि सभा के रूप में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों का भी अयोजन हुआ, जिसमें सहीद हुए अमर जवानों के लिए भावभीनी श्रधांजलि दी गयी। साउथ दिल्ली मेयर नरेन्द्र चावला ने स्थानीय हरि नगर में आयोजित एक सार्वजनिक श्रधांजलि सभा को आज सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर सहीद जवानों की कुर्वानी देश कभी भूल नहीं सकता। सभा में तिहाड़ कारागार के एआईजी राजकुमार, भारतीय नौसेना के कैप्टन संजय निर्मल, ब्रिगेडियर हरबीर सिंह की पत्नी सुनीता सिंह एवं सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ तथा तिहाड़ कारागार से लगभग एक सो जवान और ऑफिसर्स कैंडल जलाकर देश भक्ति गीत के साथ शहीदों के लिए भावमयी श्रधांजलि अर्पित की। इससे पहले दिल्ली कैंट स्थित थिमैया पार्क में ब्रह्मा कुमारी संस्था की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी शुक्ला ने कहा की इन्सान अपनी अंतरात्मा की चेतना और चिंतन में रहकर ही परमात्मा शिव के सानिध्य, शक्ति एवं वरदानों को प्राप्त कर सकता है, जिससे मनुष्य के व्यबहारिक जीवन कुशल ओर सफल बना सकता है। बीके संस्था के प्रवक्ता निदेशक बीके सशांत भाई के अनुसार दिल्ली भर में 200 से अधिक केंद्रों में महाशिवरात्रि का अनुष्ठान विधि पूर्वक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here