थॉमसकुक इंडिया ने 289 करोड़ रुपये में खरीदी डिजिफोटो की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

0
668

भारत चौहान नयी दिल्ली, यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी थॉमस कुक इंडिया समूह ने सोमवार को कहा कि उसने फोटो संबंधी समाधान एवं सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी डिजिफोटो एंटरटेनमेंट इमेंिजग की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 289 करोड़ रुपये में खरीद ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से उसे अपने यात्रा संबंधी कारोबार के बेहद करीब वाले कारोबार में उतरने का मौका मिलेगा। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माधवन मेनन ने कहा, ‘‘डिजिफोटो के अधिग्रहण से थॉमस कुक इंडिया समूह को उत्साहजनक नये क्षेत्र के कारोबार में उतरने का मौका मिलेगा जो कि मौजूदा कारोबार से काफी कुछ जुड़ा है।’’ कंपनी ने बयान में कहा कि डिजिफोटो के पास 120 से अधिक भागीदार हैं। कंपनींिसगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, हांग कांग, मकाउ, चीन, अमेरिका, मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस, मालदीव, मिस्र, भारत और कुवैत के 250 से अधिक स्थलों पर सेवा प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here