उड़ान के दौरान विस्तारा एयरलाइंस के विमान में आई तकनीकी खराबी

0
876

ज्ञान प्रकाश मुंबई, चेन्नई से कोलकाता जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में सोमवार को उड़ान के दौरान ही खराबी आ गई। कोलकाता हवाई अड्डे पर इस विमान के उतरने के बाद अब इसमें आई खराबी की जांच की जा रही है। इस विमान में 121 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरबस ए320 में आई खराबी की जांच की जा रही है और खामी दुरुस्त करने पर काम चल रहा है। बयान में कहा गया कि यह घटना सुबह 8:56 बजे हुई। एयरलाइन के मुताबिक, ‘‘चेन्नई से कोलकाता जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या यूके-733 में आज जमीन पर उतरते वक्त विमान के दायें इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलटों ने जरूरी कदम उठाए और कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से विमान को उतारा।’’ बयान में कहा गया कि एयरबस ए320 विमान में 121 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट कमांडर ने यात्रियों को स्थिति से अवगत करा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here