नए साल में आया इस साल का पहला डेंगू मामला

0
516

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली में जनवरी में इस साल का पहला डेंगू मामला सामने आया है जबकि यह बीमारी सामान्यत: जुलाई-नवंबर के दौरान सामने आती है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एडीएमसी) ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी कर इसकी जानकारी दी। एसडीएमसी के अनुसार बीते साल डेंगू के 2,798 मामले तथा इस बीमारी से चार मौतें रिकार्ड की गयी थीं। विशेषज्ञों का मानना है कि एडीज एजिप्टाई मादा लार्वा से पैदा होने वाला डेंगू मच्छरों के प्रकोप के मामले सामान्यत: जुलाई-नवंबर के दौरान सामने आते हैं। वैसे यह अवधि मध्य दिसंबर तक जा सकती है। मौसम में तेजी से आद्र्रता आने के बाद इन मच्छरों को प्रकोप समाप्त हो जाता है। लेकिन इस साल जनवरी में एक मामला पोजिटिव पाया गया है। 22 जनवरी को जिस मरीज में डेंगू पोजिटिव पाया गया उसका इलाज हिंदुराव अस्पताल में किया गया। हालांकि वह अब स्वस्थ हो चुका है। पिछले साल डेंगू से जिन चार लोगों की मौत हुई उनमें एक नाबालिग है। इन चारों में तीन की पहचान अमन तिवारी (13), संस्कृति (21) और गगन (23) के रूप में हुई थी। में हुई थी। राहत वाले तथ्य ये हैं कि बीते सप्ताह राजधानी में चिकनगुनिया और मलेरिया के एक भी मामले नहीं दर्ज किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here