ताकि किसी की हेलमेट बिना न हो सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु -संदीप इसलिए बांटते हैं हर हेलमेट न पहनने वाले बाईक सवार शख्स को हेलमेट -पत्नी की दो साल पहले सड़क हादसे में जा चुकी है जान -द्रवित हो: एम्स के डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांस्टेबल ने 55 किमी. पैदल यात्रा कर हेलमेट बांटे

0
1335

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीन सीनियर रेजिडेंट्स की यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर हुए सड़क हादशे में गई तीन की मौत और चार अन्य डाक्टरों की गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने पुलिस के एक जवान को द्रवित कर दिया। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट में तैनात एक कांस्टेबल संदीप कुमार ने द्रवित होकर उन्हें श्रदाजंलि देने का बीड़ा उठाया है। उसने एम्स परिसर से अपनी पैदल यात्रा की शुरु आत की। इस दौरान उसने लोगों को हेलमेट बांटे। साथ ही जो लोग बाइक पर हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे, उनके चालान भी कटवाये। उसकी यह 55 किलोमीटर की दूरी पूरी कर यह यात्रा एम्स पर ही जाकर खत्म हुई। खास यह है कि इसके लिए संदीप अपनी आय से ही लोगों को हेलमेट खरीदकर देते हैं।
सचेत करने का है यह जुनून:
कांस्टेबल संदीप कुमार 2003 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। वह अब तक 600 से ज्यादा लोगों को मुफ्त में हेलमेट बांट चुके हैं। बकौल संदीप, वह हाल में एम्स के डॉक्टरों की सड़क हादसे में हुई मौत से काफी व्यथित थे। कहा-भारत में सबसे ज्यादा सिर से चोट लगने के कारण मौत होती है। इस कारण वह लोगों को जागरूक करना चाहते थे। रास्ते में उन्होंने कई ट्रैफिक सिग्नल पर हेलमेट न पहने लोगों को जागरूक किया, वहीं पूरे दिन भर में 10 लोगों के चालान भी कटवाये। इन सभी को हेलमेट भी दिए।
पत्नी को खो चुके हैं:
संदीप के मुताबिक, 2016 में उनकी पत्नी सड़क हादसे की शिकार हो गई थी। वह हेलमेट नहीं पहनी थी, वह इसी साल छपरा में उनके गांव के रहने वाले एक युवक की मौत 22 साल की आयु में हो गई थी। वह भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके बाद से उन्होंने तय कर लिया कि वह अब बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को जागरूक करेंगे। तब से उनका यह सिलसिला जारी है।
अंगदान के लिए भी करते हैं प्रेरित:
कांस्टेबल संदीप ने एम्स में अपने अंगदान करने का भी फैसला किया। वह बोले कई लोगों को अंग समय पर नहीं मिलने से वह असहाय पड़े रहते हैं। ऐसे में उन्होंने अंगदान कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here