मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए मुफ्त में जमीन देने के आतुर है राजधानीवासी! -अभी तक पहुंची 100 से अधिक ऐप्लीकेशन्स -क्राइटीरिया के तहत आने पर ही खोले जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक -टीम कर रही है जांच

0
903

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी की कम से कम मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए लोगों से मदद संबंधी अपील रंग लाने लगी है। दिल्ली सरकार की लोक लुभावन योजनाओं में से एक मोहल्ला क्लीनिक योजना को लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसे देखते हुए मार्च 2019 तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का टारगेट रखा गया है। लोग अपनी जमीनों को मुफ्त में दिल्ली सरकार को देने के लिए स्वेच्छा से सरकार से संपर्क कर रहे हैं। जिस पर मोहल्ला क्लीनिक खोला जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 123 से ज्यादा लोगों की ऐप्लीकेशन्स पहुंच चुकी है जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच चर्चाएं चल रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग सचिव संजीव खिरवार के अनुसार सभी लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं और जिन लोगों की अभी तक हमें ऐप्लीकेशन्स मिली हैं, उनकी जमीनों का जायजा लिया जा रहा है क्योंकि एक मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए काफी सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। इसके लिए पूरा क्राइटीरिया है जिसमें एक मोहल्ला क्लीनिक के लिए कम से कम 600 स्क्वेयर फीट की जगह, आबादी के बिल्कुल बीचो-बीच होना और लोगों के पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था का होना देखा जाता है। ये सभी चीजें होने पर ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने की प्रोसेस शुरू की जाती है। हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक हम किसी से जमीन फ्री में नहीं ले सकते। इसके लिए नियमों के तहत किराया फिक्स किया जाता है। फिर भले ही हमें एक रूपये महीना ही किराया क्यों न देना पड़े। फिलहाल दिल्ली सरकार के पास मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह है लेकिन एक हजार मोहल्ला क्लीनिक का टारगेट पूरा करने के लिए जगह की कमी भी पड़ सकती है इसलिए हम लोगों से मिल रही इन प्रतिक्रियाओं और ऐप्लीकेशन्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते। यदि दिल्ली सरकार के पास जमीनों की कमी पड़ती है तो लोगों से संपर्क किया जाएगा और उनकी जमीनों को किराए पर लिया जाएगा।
और आवेदन लाने की है उम्मीद:
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी और लोगों की ऐप्लीकेशन्स का इंतेजार किया जा रहा है और यह उम्मीद की जा रही है कि तेजी से ऐप्लीकेशन्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल दिल्ली में 189 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं और एक हजार का टारगेट पूरा करना है। ऐसे में कुछ समय लगेगा और जमीनों की जरुरत पड़ेगी इसलिए और लोगों की ऐप्लीकेशन्स का इंतेजार हो रहा है। उनका कहना है कि हर दो से तीन दिल में चार-पांच ऐप्लीकेशन्स उनके पास आ रही हैं जो इस बात की ओर इशारा करती है कि लोग मोहल्ला क्लीनिक से काफी खुश हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मुंडेजा ने दावा किया कि हर वह व्यक्ति जिसके पास अधिक जमीन है, वह समाज के लिए कुछ करना चाहता है, वह इसकी शुरुआत दरअसल, मानवता के नाम पर सरकार को दान करना चाहता है। मिले प्रस्ताव की सक्रीनिंग की जा रही है। जिनकी जमीनी हकीकत की जांच की जा रही है। कानूनी हिदायतों की जांच के साथ ही इन जमीनों का पूरा जायजा लेकर और क्राइटीरिया के तहत आने पर ही यहां मोहल्ला क्लीनिक खोल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here