आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक के एजेंडे में होगा

0
557

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, गुजरात में 20 दिसंबर से शुरू होने वाले देश के पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, सीमा पार से आतंकवाद और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास मुख्य एजेंडे में होगा । अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव के कारण संघषर्, सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील समाचारों और अश्लील सामग्री के वितरण पर भी चर्चा होने की संभावना है । मुल्क के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के देश से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श के कई सत्र आयोजित किये जायेंगे । इसमें जिन मसलों पर चर्चा होगी उनमें जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, सीमा पार आतंकवाद, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के प्रयास, नक्सली खतरे और पूर्वोत्तर में स्थिति प्रमुख रूप से शामिल है। शीर्ष पुलिस अधिकारियों की यह बैठक ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के पास होगी । गुजरात के नर्मदा जिले में 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी‘ का लोकार्पण किया था। अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का पटेल के साथ घनिष्ठ संबंध है क्योंकि हैदराबाद में उसकी प्रशिक्षण अकादमी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। इस अकादमी का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी रखा गया है। पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और गृह मंत्रालय आईपीएस का कैडर नियंतण्रप्राधिकरण है। देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन के लिए केवड़िया गांव में स्टेच्यू आफ यूनिटी के निकट एक ‘‘टेंट शहर’’ बनाया गया है । एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन वाषिर्क है जहां राज्यों और केंद्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आंतरिक सुरक्षा, अपराध और चुनौतियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here