टाटा कम्युनिकेशंस जमशेदपुर में सड़कों पर 15,000 स्मार्ट लाइट लगाएगी

0
1257

भारत चौहान
टाटा कम्युनिकेशंस की जमशेदपुर शहर में सड़कों पर 15,000 स्मार्ट लाइट लगाने की योजना है। इसे इंटरनेट के जरिये नियंत्रित एवं परिचालित किया जाएगा।कंपनी ने इलेक्ट्रानिक्स एंड इंटरनेट आफंिथग्स कंपनी मोटवैन के साथ भागीदारी की है। उसने‘ जमेशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी लि.’ ( जेयूएससीओ) के लिये सड़कों पर 300 स्मार्ट लाइट लगाने का काम पूरा होने की घोषणा की।टाटा कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा, ‘‘ इन300 लाइट के साथ जेयूएससीओ की जमशेदपुर में सड़कों पर स्मार्ट लाइट लगाने की सबसे बड़ी परियोजना है। अगले पांच साल में शहर में15,000 लाइट लगायी जाएंगी।’’इसकी खासियत यह होगी कि लाइट को जलाने और उसे बंद करने का काम केंद्रीय कमांड सेंटर से होगा। प्रकाश का समायोजन संकुलों में स्थान विशेष की जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है। इससे कार्यबल की लागत में कमी लाने में मदद मिलेगी। फिर इससे ऊर्जा खपत भी कम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here