भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच होने वाला टी 20 मैच बारिश के कारण रद्द

0
761

ज्ञान प्रकाश
सेंचुरियन, 21 फरवरी। भारत की महिला विकेट टीम दक्षिण अप्रीका से बिना कोई श्रृंखला गंवाए स्वदेश लौटेगी क्योंकि दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट मैच आज यहां बारिश के कारण रद्द हो गया।
भारतीय टीम को इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढत हासिल है।
दक्षिण अप्रीका ने टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए जब 15 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाए थे तब बारिश शुरू हो गई और सुपरस्पोर्ट्स पार्क पर मैच रोकना पडा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
पांचवां और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
केपटाउन में जीत हरमनप्रीत एंड कंपनी को दक्षिण अप्रीका के एक दौरे पर दो श्रृंखला जीतने वाली पहली टीम बना देगी। भारतीय टीम ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी टी20 श्रृंखला जीती थी।
एक बार खलल के बाद बीच में कई बार बारिश रुकी जिससे मैच शुरू होने की उम्मीद जगी लेकिन बारिश दोबारा शुरू होती गई जिससे मैच रद्द करना पडा।
दक्षिण अप्रीका की ओर से 15 .3 ओवर के खेल के दौरा सलामी बल्लेबाजों लिजेल लर्ी नाबाद 58ी और डेन वान नीकर्र्क 55ी ने अर्धशतक जडे। भारत की ओर से आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लेग स्पिनर पूनम यादव को एक विकेट मिला।
इस मैच के रद्द होने के साथ तय हो गया है कि टीम मौजूदा श्रृंखला नहीं गंवाएगी। टीम ने इससे पहले वनडे श्रृंखला भी 2-1 से जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here