स्वाइन फ्लू से राहत, पिछले सप्ताह के मुकाबले कम हुए मामले

0
539

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानीवासियों के लिए राहतभरी खबर है। मैन टू मैन फैलने वाला विषाणु एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव और गर्म तापमान की वजह से अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मामले कम हुए हैं। इसके अलावा सांस की बीमारियों के लक्षण से पीड़ित मरीजों की संख्या भी 20 से 25 फीसदी तक कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 25 फरवरी से तीन मार्च तक सात दिनों में स्वाइन फ्लू के 396 नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे पिछले सप्ताह 17 फरवरी से 24 फरवरी तक एक ही स्पताह में स्वाइन फ्लू के 460 मामले सामने आए थे।
एम्स के मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डा. नवल विक्रम ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी के वजह से स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आई है। उनकी ओपीडी में सांस की बीमारियो के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या भी 20 से 25 फीसदी तक कम हुई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य महानिदेशालय के अतिरिक्त निदेशक डा. एसके अरोड़ा का कहना है कि पिछले सप्ताह स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आई है और तापमान में बढ़ोतरी इसकी प्रमुख वजह है। डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि इसके बावजूद सुबह और शाम के समय अभी भी तापमान कम रहता है ऐसे में बच्चों और बुजुगरे को खास तौर पर एहितयात रखने की जरूरत है। हाथ बार-बार साफ रखें और सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क लगाएं। सफदरजंग अस्पताल के मेडिसन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डा. जुगल किशोर के मुताबिक मौसम में बदलाव की वजह से वायरस अधिक सक्रिय नहीं रहते। ऐसे में संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन लोगों को अभी भी एहितायत रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जैसे ही तापमान बढ़ेगा इससे और राहत मिलेगी। आई 7 के निदेशक डा. संजय चौधरी ने कहा कि आंखों में जलन और लाल होने या फिर भारीपन महसूस करने जैसे लक्षण आई फ्लू के हो सकते हैं। आजकल स्वाइन फ्लू से मिलते जुलते इन लक्षणों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। लोकनायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और जीटीबी जैसे अस्पतालों में भी फ्लू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या कम हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here