स्वाइन फ्लू से दिल्ली में तीसरी मौत आरएमएल में तोड़ा दम -लंबे समय से बीमार महिला को था अस्थमा -आपातकालीन वार्ड में उपचार के दौरान तोड़ा दम

0
796

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, राजधानी में डेंगू, मलेरिया के साथ ही अब मैन टू मैन फैलने वाला अति खतरनाक विषाणु एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है। चिंता वाले तथ्य ये है कि बीते चैाबीस घंटे में एक और स्वाइन फ्लू ग्रस्त मरीज ने दम तोड़ा है। 42 वर्षीय महिला मृतक अस्थमा पीड़ित थी। नवम्बर माह में यह दूसरी मौत है, जबकि अक्टूबर माह से लेकर अब तक कुल तीन मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। बीते दो सप्ताह में स्वाइन फ्लू के 24 नए मरीज सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के कालका जी इलाके में रहने वाली 42 वर्षीय महिला मरीज को आरएमएल हास्पिटल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। महिला पिछले 15 वर्ष से अस्थमा ग्रस्त थीं। पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी। परिजनों के अनुसार एक निजी अस्पताल में जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद मरीज को आरएमएल लेकर आए।
बढ़ रही है मरीजों की संख्या:
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक स्वाइन फ्लू से तीन मरीजों की मौत जबकि 119 लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में गिरावट से दिसंबर तक राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। एम्स, डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों का सबसे ज्यादा मरीज भर्ती किए गए हैं। अब तक जहा एम्स में 67 मरीजों को स्वाइन फ्लू पोजिटिव पाए जाने पर भर्ती किया गया वहीं आरएमएल में यह संख्या इस वर्ष अब तक 37 दर्ज की गई है, जबकि 9 सफदरजंग में, 5 लोकनायक और तीन जीटीबी हास्पिटल में जबकि दो निजी अस्पतालों में इलाज किया जा चुका है। इस समय आरएमएल में 12 मरीज, जबकि एम्स में 11 मरीज उपचाराधीन हैं।
गर्भवती महिलाएं रहे एलर्ट:
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. वीके तिवारी के अनुसार गर्भवती महिलाए दो सप्ताह पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला या फिर उन महिलाओं पर ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा अगर आपकी उम्र 19 साल से कम है लेकिन आप लंबं समय से एस्पिरिन थेरेपी ले रहे हैं तो ऐसे लोगों को स्वाइन फ्लू होने की संभावना ज्यादा होती है।
ऐसे फैलता है फ्लू:
स्वाइन फ्लू सार्वजनिक स्थानों पर हवा से फैल सकता है। इसलिए इन स्थानों से दूरी बनाने की फिलहाल कोशिश करें। इसके अलावा हाथ को अच्छी तरह और कई बार धोएं। कफ के लिए टीसू पेपर का इस्तेमाल करें और शुरु आती दिनों में बुखार आने पर आराम बेहद जरूरी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट अबतक 615 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 21 अक्तूबर तक देश में स्वाइन फ्लू के कारण 615 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इसके कारण 8025 लोग बीमार पड़ चुके हैं। सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में 259,राजस्थान में 200 और गुजरात में 51 इस वर्ष अब तक हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here