कलावती शरण बाल चिकित्सालय की दो नर्सिंग स्टाफ और एक डॉ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

0
591

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के कलावती शरन बाल चिकित्सालय अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू में काम करने वाली 2 नर्स कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुई। अस्पताल का एक डाक्टर पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुका है। इस बीच कम से कम 17 लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है। बता दें कि यहां की नर्सिग स्टाफ और डाक्टर लंबे समय से पीपीई किट और एन 95 मास्क की डिमांड करते आ रहे हैं। इस बीच यहां पर हर दिन कोविड-19 पीड़ितों का दबाव बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि 200 बिस्तर कोविड के अलावा यहां पर हर दिन कम से 20 से अधिक टेम्परेरी बिस्तरों को बढ़ाया जा रहा है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अतुल माथुर ने कहा कि जो भी मरीज यहां विभिन्न अस्पतालों से रेफर होकर भेजे जा रहे हैं हमें उन्हें यहां भर्ती करना जरूरी है। हम किसी भी संदिग्ध को यह कहते हुए बैड खाली नहीं है कहकर वापस नहीं कर सकते है। उधर, संगम विहार में मकरज तब्लीगी जमाती चार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इन मामलों के आने के साथ ही पूरे क्षेत्र का सील कर दिया गया है। 102 घरों को क्वारंटीन में रखा गया है। सभी को हिदायत दी गई है कि वे बेवजह बाहर या गली मोहल्ले में न घूमे। ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here