क्वारंटीन में ऐसा खाना परोसा जिसे इंसान तो क्या जानवर भी नहीं खा सकते!

0
564

भारत चौहान नई दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना संदिग्धों के नखरों के क्या कहने, उन्हें हर संभव जहां स्वास्थ्य विभाग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाओं बेहतरीन दे रहा है, लेकिन इन सबके बावजूद कुछ पीड़ितों के साथ ही देखरेमें में जुटे स्टाफ इन सुविधाओं से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। ऐसा ही आरोप शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के नरेला में मेडिकल स्टाफ़ के साथ किया जा रहा है दोहरा मापदंड। कोरोंटीन सेंटर में ड्यूटी कर आए स्टाफ़ को भी स्कूल में किया गया 14 दिन के लिए कोरोंटीन में भेजा गया है। मेडिकल स्टाफ का आरोप है कि उन्हें बासी खाना दिया जा रहा है। जिसमें से बदबू आती है। उसे जब किसी तरह से खाने का प्रयास करते हैं तो उल्टी होने का जी करता है। यही नहीं इन आरोपों की पुष्टि दरअसल, नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल के सफ़ाई स्टाफ़ ने भी की। वे इसमें सुधार की मांग की है। आपूर्ति करने वाले गुणवत्ता की जांच कराने का भी सरकार से अनुरोध किया है। इनका तो यह तक आरोप है कि खाने से कीड़े भी कई बार निकलते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पैकिंग फूड ही उन्हें दिया जा रहा है, उनके आरोपों की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here