कैंसर बच्चों के लिए मददगार ‘कैन-किड्स..किड्स-कैन’ को एसबीआई ने दिया एक करोड मदद राशि

0
638

भारत चौहान नई दिल्ली , एसबीआई कार्ड ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों को सहारा देने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन ‘कैन-किड्स..किड्स-कैन’ के साथ साझेदारी की है। शुक्रवार को यहां सफदरजंग अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान कैन-किड्स..किड्स-कैन को 1 करोड़ रु पए का योगदान दिया।
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ हरदयाल प्रसाद ने इस सहयोग पर अपनी बात रखते हुए कहा एक संगठन के तौर पर स्वास्थ्य हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है, जिसके लिए हम लगातार अपने प्रयास कर रहे हैं। हमारा विास है कि हमारे बच्चों को विकसित होने के लिए अनुकूल वातावरण और जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करना बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा सहयोग भी शामिल है। यह पहल कैंसर रोगियों और कैंसर को हराने वालों (सर्वाइवर) के लिए उपचार, डायग्नॉस्टिक, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, अनुसंधान और जागरूकता निर्माण में मदद करेगी। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता ने कहा कि इस पहल से तय है कि कैंसर पीड़ितों के जीवनस्तर में सुधार होगा।
खास:
कैंसर के यर यूनिट में कैन किड्स के बच्चों से विशेषज्ञों ने बातचीत की। पांच बच्चों का जन्म दिन था वहां केक काटा गया। उन्हें कहानियों की किताबें, बैग, स्टेशनरी किट बांटी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here