सिर्फ पेट नहीं, राजधानी के वाशिंदो के लिवर, फेफडे और गुर्दे, यकृत भी तेजी से फूल रहे हैं! -वजह: आक्सीजन में कमी, शरीर को चाहिए औसतन 99 फीसद मिल पा रही है 96 से भी कम -दिल्ली में 100 में से 40 लोगों का है फैटी लिवर -80 प्रतिशत केस में अल्कोहल -30 से 40 की उम्र के लोगों में देखे जाते हैं फैटी लिवर के 70 प्रतिशत मामले

0
665

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) से संबद्ध सफदरजंग अस्पताल के विशेषज्ञों ने
दिल वालों की दिल्ली धीरे-धीरे बीमारियों की दिल्ली में तब्दील होती जा रही है। शायद ही कोई बीमारी होगी जो दिल्ली वालों में ना पाई जाती हो। ऐसा हम नहीं, किए गए शोध में खुलासा किया गया है। 8907 लोगों पर चार विभागों की ओपीडी बेस्ड किए गए इस अध्ययन में पाया गया है कि अब तक जहां दिल्ली वालों के सिर्फ पेट फूल रहे थे, वहीं अब इनके लिवर (यकृत), फेफड़े व गुर्दे भी फूलने लगे हैं और समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के 100 में से 40 लोग ऐसे हैं जिनका फैटी लिवर है और आने वाले समय में इसका आंकड़ा और तेजी से बढ़ता जाएगा।
मुख्य वजह:
शरीर में आक्सीजन की कमी है सामान्यतौर पर 99 फीसद होना चाहिए, यह 96 फीसद से कम दर्ज की जा रही है। इस वजह से व्यक्ति हाइपो आक्सिया का शिकार हो जाता है। फेफेड़े, हृदय, गुर्दा, दिमागी विकृतियां की संभावनाएं बढ़ जाती है। विशेषज्ञों ने नियमित व्यायाम की सलाह देते हुए हिदायत दी है कि आक्सीजन का स्तर घटने से हाफना, ेत कणिकाएं कमजोर होने लगती है, जो बाद में बीमारी की वजह बन जाती है।
फैटी लिवर:
अध्ययन के प्रमुख डा. एचएस बंसल के अनुसार राजधानी में फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसकी तरफ अभी ध्यान नहीं दिया जा रहा लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो डायबिटिज और हाइपरटेंशन की तरह यह भी हर व्यक्ति में दिखाई देगी। उनका कहना है कि एम्स में आने वाले लिवर के केस में अधिकतर केस फैटी लिवर के ही होते हैं। इस वक्त दिल्ली में हर 100 में से 40 लोगों का फैटी लिवर है। फैटी लिवर के तीन कारण हैं, पहला अल्कोहल, दूसरा जंक फूड और तीसरा एक्सरसाइज ना करना लेकिन फैटी लिवर में 80 प्रतिशत के केस अल्कोहल वाले हैं। वह लोग जो रोजाना या हफ्ते में तीन से चार बार अल्कोहल लेते हैं और एक्सरसाइज नहीं करते, वह फैटी लिवर के शिकार हो रहे हैं। जंक फूड भी इसका एक बड़ा कारण है। जंक फूड खाते तो शौंक से हैं लेकिन एक्सरसाइज के नाम पर सांस फूलने लगती है। ऐसे में पेट के साथ-साथ लिवर पर फैट चढ़ने लगती है। यह समस्या सबसे ज्यादा 30 से 40 की उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। अल्कोहल से फैटी लिवर का जो आंकड़ा आज से 10 साल पहले 40 प्रतिशत था, आज वह बढ़कर 80 प्रतिशत पहुंच गया है और आने वाले कुछ साल में यह और भी बढ़ जाएगा।
गांव भी नहीं हैं अछूते:
एम्स के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डा. शालीमार के अनुसार गांव के लोग भी अब फैटी लिवर से अछूते नहीं हैं क्योंकि गांव में भी अब जंक फूड और अल्कोहल की पहुंच आसान हो गई है। एम्स में दिल्ली से ज्यादा बाहर के लोग आते हैं और उनमें से भी आधे से ज्यादा लोगों को फैटी लिवर की समस्या है लेकिन लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here