राम वनगमन, दशरथ मरण की लीला देख दर्शक हुए द्रवित, सहज छलक पड़े आंसु

0
1068

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानी में आयोजित अधिकांश रामलीला कमेटियों की ओर से भगवान श्री राम जी के बारात के साथ गाजे बाजे का भव्य आयोजन किया गया। जिसे देख दर्शक काफी उत्सुक हो उठे, और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण राममय हो गया। साथ ही जानकी विदाई का भी सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया। श्री राम के राज्याभिषेक की घोषणा भी की गई। जिसे देख मंथरा से रहा नहीं गया और माता कैकेई कि बुद्धि को भ्रमित कर दिया। मंथरा के निर्दयता कि कला देख सच प्रतीत हुआ। भगवान श्री राम के वनगमन का मार्मिक दृश्य को देख दर्शकों का हृदय आंसुओं से भर गया। मंच पर केवट प्रसंग मार्मिक रहा। जहां केवट ने बिना पैर धोए राम को सरयू पार कराने से मना कर दिया और कैसे प्रेम विभोर होकर श्री राम ने केवट से अपने चरण धुलाए। इसके बाद का मंचन रहा पुत्र वियोग में तड़प रहे महाराज दशरथ की मृत्यु का। साथ और भारत के सामने आया उनकी मां द्वारा उनकी सबसे प्रिय भाई राम को वनवास भेजे जाने का प्रसंग जिसको लेकर भरत पहले अपनी माता को और फिर स्वयं को दोषी ठहराते हैं। कलाकारों की मंचन को देख ऐसा प्रतीत हुआ मानो भगवान स्वयं अपनी जीवनी दर्शकों के बीच प्रस्तुत कर रहे हो। कैकेयी मंथरा संवाद, राम वनवास, दशरथ मरण का अद्भुत मंच किया गया। साथ ही दशरथ मरण कि मंचन देख दशर्कों के आंखो से अश्रु कि धारा बहने लगी। वन गमन के दौरान निषाद राज से भेंट लोगों को काफी पसंद आया। रामलीला मंचन के देखने के लिए राजनीति जगत से दिग्गज नेता भी मंच पर सिरकत करते नजर आए। जिन्हें समिति के सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है।
दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक श्री सनातनधर्म लीला समिति के महासचिव अशोक कपूर एवं प्रवीन कपूर ने सीता स्वयंवर के बाद राम बारात का शुभारंभ कराया। प्रवीण कपूर के अनुसार पिछले 30 वर्षो से भव्य श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया करने की हौसला सिर्फ श्री सनातनधर्म लीला समिति ही करती हैं। उत्तर लाओ ईनाम पाओ रामलीला के मैदान में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जहा बच्चे अपने पसंदीदा भगवान श्री राम के साथ सेल्फी खींच कर अगर उसे श्री सनातनधर्म के सोशल साइट्स पर अपलोड करेंगे। श्री धार्मिक लीला कमेटी, माधोपार्क के मंच पर सीता स्वयंवर और परशुराम के घमंड को चूर करने तकी लीला का मंचन हुआ। कमेटी के रवि जैन ने दीपप्रज्जवलन के साथ लीला प्रारंभ कराया। नवश्री धार्मिक लीला कमेटी लालकिला के मंच पर केवट राम संवाद का दृश्य देखने लायक था। वहीं लवकुश लालकिला के मंच पर राम वनगमन का भव्य प्रदर्शन किया गया। आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेज दो के मंच पर राम वनगमन का मंचन हुआ।
श्री धार्मिंक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली में रामलीला के मंच पर केवट प्रसंग,दशरथ मरण, भारत कैकेई संवाद और राम भरत मिलाप का मंचन हुआ। सांसद रमेश विधूडी लीला के अवलोकनार्थ आए। जापानी पार्क रोहिणी में चल रहे नव श्री केशव रामलीला कमेटी के मंच पर राम वनवास, कैकेई मंथरा संवाद, केवट गंगा पार एवं दशरथ मरण का अद्भुत प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कमेटी के प्रधान जय किशन बंसल ने बताया कि मंचन के माध्यम से जो हमारे कलाकार इतने सुन्दर प्रस्तुति आपको देते हैं ये कार्यकर्ताओं व कमेटी के अनेकों वर्षो के मेहनत व लगन का मिश्रित परिणाम हैं। बाला जी रामलीला कमेटी की ओर से सीबीडी ग्राउंड के मंच पर लीला के चौथे दिन कमेटी के चेयरमैन दिनेश गुप्ता,अध्यक्ष भगवत रस्तोगी ने लीला की शुरूआत आरती पूजन से कराया। इंद्रप्रस्थ रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेश बिंदल ने आरती पूजन के साथ लीला प्रारंभ कराया तो वहीं, अशोक विहार लीला कमेटी फेज चार के मंच पर पूर्व विधायक डा.महेंद्र नागपाल ने लीला शुरू कराया।
प्लास्टिक मुक्त का पुतला दहन:
रामलीला सोसायटी विवेक विहार के मंच पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत आम जन मानुस को जागरुक करने के लिए 40 फूट ऊंचा प्लास्टिक मुक्त भारत का पुतला दहन किया गया। क मेटी के प्रधान सतीश लुथरा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी छेड़े गए प्लास्टिक मुक्त अभियान को हर वर्ग सराह रहा है। श्री राम लीला कमेटी पी यू ब्लॉक पीतमपुरा के मंच पर दशरथ केकैई संवाद के साथ आज की लीला शुरू की गई। दशरथ केकैई संवाद के साथ ही राम वनवास का मंचन देख जहां लोग भाव विह्वल हो उठे, वहीं वनवास में राम और केवट के प्रसंग ने लोगों का मन मोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here