कांग्रेस महाधिवेशन में गरजे राहुल गाँधी RSS को बताया कौरव अगला आम चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी-राहुल

0
674

अर्श कौर नयी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी की लडाई विचारधारा की है और अगले आम चुनाव में कांग्रेस की विचारधारा ही जीतेगी।
श्री गांधी ने यहां कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के समापन भाषण में प्रधानमंी नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा एक के बाद एक चुनाव हारती जा रही है और अब मोदी की रौनक बदल गयी है और उनका सूट भी उतर गया है । श्री मोदी को लगने लगा है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव तो निकल गया लेकिन 2019 में फंस जाएंगे। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी और शेरों की पार्टी है इसलिए वह अ¨हसक तरीके से सचाई की लड़ाई जीतकर देश को रास्ता दिखायेगी।
उन्होंने कहा कि इस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है लेकिन‘मोदी माया‘ ने सबको भरमा रखा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और युवाओं के पास रोजगार नहीं है।एक ओर देश सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन गया ओर दूसरी ओर करोडों युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं। चुनाव जीतने के लिए मोदी ने गरीबों ,मजदूरों ,किसानों तथा युवाओं से झूठे वादे किये लेकिन अब कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी इंडिया गेट पर योग करने चलो जैसी कार्रवाइयों से मायावी दुनिया बना रखी है।
श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने 15 वर्ष के राजनीतिक कैरियर में कई गलतियां की और उनसे सीख ली लेकिन राष्ट्रीय स्वयं संघ और भाजपा के लोग अपनी गलती नहीं मानते। इस सरकार ने गब्बर सिंह कर लगाकर हजारों लोगों की नौकरियां छीन लीं। यदि कांग्रेस के नेताओं ने इसतरह की गलतियां की होंती तो वे देश से माफी मांग लेते क्योंकि वे खुद को इंसान समझते हैं लेकिन मोदी की शायद खुद को भगवान का अवतार मानते हैं । इसलिए वह बेशक आंसू बहा लेंगे लेकिन अपनी गलती नहीं स्वीकार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here