पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल बहनों को वायुसेना ने पहुंचाया अस्पताल

0
654

भारत चौहान नयी दिल्ली पाकिस्तानी सेना की संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले में नागरिक ठिकानों पर की गयी गोलाबारी में घायल दो बहनों को आज वायु सेना के जांबाज पायलटों ने बिना समय गंवाये हेलिकॉप्टर के जरिये जम्मू स्थित अस्पताल में जीवित पहुंचा दिया जबकि पांच अन्य घायलों की मौत हो गयी।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले की मेंधर तहसील में बालाकोट के निकट आज बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी की जिसमें 7 लोग घायल हो गये। इनमें से दो को जीवित अस्पताल पहुंचा दिया गया लेकिन पांच को नहीं बचाया जा सका।
वायु सेना को जैसे ही घायलों के बारे में जानकारी दी गयी फ्लाईट लेफ्टिनेंट मित्तल और फ्लाइंग ऑफिसर आकाश ने तुरंत उडान भरी और बारह बजे हेलिकॉप्टर में राजौरी पहुंच गये। वहां से इन दोनों ने दो मिनट बाद ही दो बहनों 7 वर्षीय मौरीन, 10 वर्षीय नौरीन तथा उनके चाचा इंजमाम के साथ उडान भरी और केवल 39 मिनट में ये जम्मू में उतर गये जहां इन दोनों बहनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पाकिस्तान लंबे समय से बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here