राहुल पर बीजेपी का पलटवार निर्मला सीतारमण ने पूछे सवाल

0
586

भारत चौहान भाजपा ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने‘महामंथन’में कहा है कि चुनाव-दर-चुनाव भाजपा हार रही है और प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी चुनाव परिणामों से डरे हुए प्रतीत होते हैं। श्री गांधी के नेतृत्व में चुनाव-दर-चुनाव हारने और जमानत तक नहीं बचा पाने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का यह बयान‘हारे हुए खिलाड़ी’का रट्टू-तोता वाला बयान से अधिक कुछ और नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताये जाने संबंधी श्री गांधी के बयान के बारे में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश करके श्री शाह को फंसाया था, लेकिन अदालत ने उन्हें क्लीनचिट प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा, अदालत की क्लीनचिट की अनदेखी करके श्री शाह के खिलाफ आरोप वह व्यक्ति लगा रहा है जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े आपराधिक मामले में 50 हजार रुपये के निजी बांड पर जमानत पर हैं।
श्रीमती सीतारमण ने प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी को उनके उपनाम (मोदी) के आधार पर नीरव मोदी और ललित मोदी से जोड़ने को लेकर श्री गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उपनाम समान होना ही व्यक्तित्व की निशानी तो नहीं। उन्होंने कहा, आप (श्री गांधी) भी अपने नाम के अंत में गांधी लगाते हैं जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उपनाम है। इसके बावजूद आप आपराधिक मामले में 50 हजार रुपये की जमानत पर हैं। इस तरह के बयान देकर आप किस तरह की जिम्मेदार राजनीति करना चाहते हैं? गुजरात के मुख्यमंी और प्रधानमंी के तौर पर पिछले चार साल में श्री मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने कांग्रेस के 48 साल बनाम श्री मोदी के 48 महीने के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार रहित शासन के मामले में कांग्रेस पार्टी को बहुत लंबी दूरी तय करनी है। कांग्रेस के 84वें‘महामंथन’में झूठ के पुलिंदे के अलावा कुछ भी बाहर निकलकर नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here