दस्तार सजाने के साथ साथ पंजाबी और गुरबानी कीर्तन सिखाया जाएगा: सिरसा

0
595

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सिक्ख गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी(डीएसजीएमसी) के 12 स्कू लों में सोमवार से समर कैंप शुरु हो गया है। जो 25 मई तक चलेंगे। कमेटी के महासचिव मनिजंदर सिंह सिरसा ने बताया कि मौसम के हालात को देखते कैंपों का समय दिन का पहला अर्ध रखा गया है और यह प्रात: 7.30 बजे से 12 बजे तक लगेंगे। गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की 12 शाखाओं में यह कैंप शुरू गए रहे हैं। जिस में विद्यार्थियों को दस्तार सजाने, गुरबानी सही ढंग के साथ पढ़नी, समझनी और उच्चारण करनी, पांच कक्कारों बारे जानकारी, दस्तार सजाउनी क्यों जरूरी है। इसकी शिक्षा देने के साथ साथ गतका, पेंटिंग और गान भी सिखाया जाएगा।
जीएचपीएस तिलक नगर के चेयरमैन जगदीप सिंह खालोन के अनुसार मां बाप को कैंपों में बुलाया जाएगा और उन को घर में पंजाबी बोलने को उत्साहित करने के लिए जागरुक किया जाएगा। जो पंजाबी सही ढंग से बोल और लिख नहीं सकते उनको पंजाबी भाषा की विशेष प्रशिक्षण दी जाएगी। कैंपों की समाप्ति उपरांत अंतर स्कू ल मुकाबले करवाए जाएंगे जिन में दस्तार सजाने के मुकाबले, गुरबानी और कीर्तन उच्चारण मुकाबले पर पंजाबी भाषा के मुकाबले शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here