देर आये दुरुस्त आये दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन अगले हफ्ते शुरू होगी

0
642

भारत चौहान नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगा। दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में यह सबसे लंबा खंड होगा जिसमें 16 स्टेशन होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कारिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है। इसे केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीपंिसह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल 28 मई को नेहरू एनक्लेव से झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो को नेहरू एनक्लेव से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद दोनों गणमान्य व्यक्ति वहां से हौजखास तक पहली ट्रेन में यात्रा करेंगे। अगले दिन से मेट्रो की यात्री सेवा शुरू हो जायेगी। इस खंड के शुरू होने के साथ ही जनकपुरी पश्चिम से बाटेनिकल गार्डन के बीच 38.2 किलोमीटर लंबे कारिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा । इस लाइन में मेट्रो बदलने की सुविधा जनकपुरी पश्चिम और हौज खास में होगी। जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन में द्वारका, नोएडा और वैशाली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है तथा हौजखास से यलो लाइन के लिए हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो कारिडोर की लंबाई बढकर 278 किलोमीटर हो जायेगी जिसमें 202 स्टेशन हैं। इस खंड के शुरू होने के साथ ही तीसरे चरण के 88 किलोमीटर कारिडोर में मेट्रो दौड़ने लगेगी । इसके अलावा शेष 72 किलोमीटर में काम पूरा होने की कगार पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here