आई बी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर देगी आपका दिमाग सन्न 400 से ज्यादा बार चाकुओ से गोद गोद कर तड़पा तड़पा कर मारा गया अंकित को

0
586

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली हिंसा में IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौतपोस्टमार्टम में चौकाने वाले खुलासे हुए है अंकित को अनगिनत बार चाकू से गोदा गया.भीड़ की क्रूरता का शिकार हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई ऐसे तथ्य सामने रखे हैं, जो झकझोरने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित शर्मा के शरीर में अनगिनत बार चाकू से वार किया गया, उनके सीने-पेट पर चाकू के निशान हैं.

अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने

अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इसमें अंकित शर्मा के शरीर पर अनगिनत चाकू के निशान हैं, जिनमें पेट-सीने पर सबसे अधिक वार किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाती है कि अंकित शर्मा की हत्या बेरहमी से की गई और उपद्रवियों ने क्रूरता का प्रदर्शन किया.

अंकित के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

अंकित शर्मा के पिता के द्वारा जो FIR दर्ज की गई है, उसके मुताबिक इस मामले में IPC की धारा 302, 201, 365, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. FIR के मुताबिक, अंकित उनका छोटा बेटा था. भजनपुरा से करावल नगर तक जाने वाली सड़क पर CAA के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान भीड़ के बीच पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की घटना भी हुई.

इस FIR में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन का भी नाम है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ताहिर हुसैन ने अपने घर पर गुंडे इकट्ठे किए थे, दफ्तर के ऊपर से फायरिंग की गई, पेट्रोल बम फेंके गए. दर्ज एफआईआर में लिखा गया है कि अंकित 25 फरवरी की शाम 5 बजे घर से बाहर सामान लेने गया था, काफी देर के बाद बाद जब उसकी तलाश की गई तो वो नहीं मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here