दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल और क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी 121 करोड़ की ठगी के आरोपी को आसाम से पकड़ा

0
435

भारत चौहान नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राम मनोहर ने हेड कॉन्स्टेबल अशोक नागर, संजय और कॉन्स्टेबल अनुज के साथ एसीपी आर.के.ओझा के निर्देशन में असाम से 121 करोड़ की ठगी के केस में भगोड़ा घोषित अपराधी गौतम बरुआ को पकड़ने से सफलता प्राप्त की है
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि असाम से वांछित अभियुक्त गौतम बरुआ जिसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का इनाम असाम पुलिस द्वारा घोषित किये जाने की बाद भी नही पकड़ा गया है वह दिल्ली में छुप कर रह रहा है। गौतम बरुआ 3 साल से फरार था और जगह बदल बदल कर छुप के रह रहा था जिसे पुलिस टीम ने सफदरजंग एन्क्लेव से पकड़ा जहां वह पिछले 4/5 महीने से एक गेस्ट हाउस में छिप कर रह रहा था। गौतम बरुआ तब पकड़ा गया जब वह दिल्ली छोड़ने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहा था।
असाम पुलिस 2017 से गौतम बरुआ की तलाश कर रही थी और उसे कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया गया था। पकड़े जाने पर पूछ ताछ और असाम पुलिस से मिली जानकारी से क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला की असाम सरकार ने असम बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन किया था जिसका चेयरमैन गैतम बरुआ को बनाया गया था। बोर्ड को जिम्मेदारी दी गयी थी कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बिल्डर्स से एक तयशुदा चार्ज लिया जाएगा जो उन मजदूरों के कल्याण मे खर्च किया जाएगा जिनका पंजिकरण बोर्ड में होगा। बोर्ड ने मजदूरों में जागरूकता फैलाने के लिए अलग अलग तऱीके से इस्तेहार, पम्पलेट छपवाने, बोर्ड बनवाने के लिए टेंडर निकाले जिसमे बड़े पैमाने पर घपला किया गया। घपले का पता चलने पर मुख्यमंत्री के स्पेशल सतर्कता विभाग ने केस दर्ज किया तो पता चला कि 121 करोड़ की ठगी की गई है। गौतम बरुआ को असाम पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here