मानवता की सेवा के लिए आगे आई दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कमेटी द्वारा लंगर व राहत सामग्री भेजी गई

0
602

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लंगर व मैडिकल सुविधाएं मुहैया करवाईं गईं।कमिटी की और से दंगा प्रभावित लोगो को खाने का सामान और राहत रसद पंहुचायी गयी.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कमेटी ने दिल्ली के उन इलाकों में जहां हिंसा हुई व लोग बेघर हो गये, सड़कों पर आ गये उन जरूरतमंदों को लंगर व मैडिकल सेवाएं देने के लिए कमेटी आगे आई। उन्होंने कहा कि गुरु नानक साहिब का संदेश जो पूरी मानवता के लिए है उसी पर चलते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पीड़ितों को राहत प्रदान करने का फैसला लिया है और बिना किसी का धर्म पूछे सभी को लंगर दिया जा रहा है। स. सिरसा ने कहा कि हमनें 1984 में इस तरह के दर्द को झेला है इसलिए पीड़ितों के दर्द को अच्छी तरह समझ सकते हैं।
स. सिरसा ने बताया कि डी.एम संजीव कुमार की निगरानी में सिविल डिफैंस की टीम के साथ हमारे वालंटियरांे ने मुस्तफाबाद, ज़ाफराबाद, करावल नगर, मौजपुर, चांदबाग, यमुना विहार, घोंडा, ब्रहमपुरी, नूर इल्लाही, राजपूत मोहल्ला, श्री राम कालोनी आदि जगहों पर जहां लोगांे को खाने की जरूरत थी उन्हें लंगर प्रशादि, दूध, ब्रैड और दवाईयों की सेवा पहुंचाई। उन्होंने बताया कि सुबह तकरीबन 5000 लोगों के लिए लंगर भेजा गया और शाम को 10000 लोगों के लिए लंगर भेजा जा रहा है। यह सेवा आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इसके साथ ही कमेटी के गुरुद्वारों में कैंप भी लगाये जा रहे हैं।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मृत्कों को भी अस्पताल से लेकर उनके परिवारों तक पहंुचाने की सेवा भी कमेटी द्वारा की जा रही है । श्री सिरसा ने डी.एम संजीव कुमार, एस.डी.एम शाहदरा, एस.डी.एम विवेक विहार, एस.डी.एम मौजपूर का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से राहत सेवा के काम को किया गया।
इस मौके पर स. सिरसा के साथ कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, जतिंदर सिंह शंटी, भुपिंदर सिंह भुल्लर, सुखविंदर सिंह बब्बर आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here