सकारात्मक तैयारी, सिर्फ 20 से 50 रुपये में मिलेगी एमआरआई, सिटी स्कैन की सुविधा! -सरकारी अस्पतालों में वेटिंग होगी कम, गुरु द्वारा बंगला साहिब में मिलेगी -नवंबर से मिलेगी एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा -लोकनायक जैसे अस्पताल में एमआरआई के लिए है दो साल की वेटिंग -अस्पतालों पर भी बोझ होगा कम

0
1203

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , जल्द ही राजधानीवासियों को अति महंगी माने जाने वाले एमआरआई, सीटी स्कैन समेत अन्य जरूरी इमेजिंग जांच मात्र 20 से 50 रुपये शुल्क की एवज में मयस्सर होगी। यह सुनने में जरूरत ताज्जुब वाली बात है लेकिन यह सत्य है, दरअसल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) जल्द ही ये सुविधाएं राजधानीवासियों को उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। कमेटी का कहना है कि कनाट प्लेस, बंगला साहेब रोड स्थित इस पवित्र गुरुद्वारे के आसपास एक से तीन किलोमीटर के दायरे में पांच अस्पताल समेत करीब एक दर्जन से अधिक नगर निगम, एनडीएमसी, सीजीएचएस की डिस्पेंसरियां और पॉली क्लीनिक्स है। जहां पर हर दिन 40 से 50 ऐसे मरीज होते हैं जिन्हें इन अस्पतालों के डाक्टर एमआरआई, सीटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं, लेकिन दु:खद यह है जिन अस्पतालों में यह सुविधा है, वहां मशीनें अक्सर खराब ही रहती है, जहां मशीन ठीक भी रहती है वहां वेंटिंग का दायरा महीनों का है। ऐसी हाल में मरीजों को निजी इमेजिंग सेंटर से तीन से पांच हजार रुपये तक जांच कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है। कुछ अस्पतालों में जांच की कीमत 8 से 9 हजार तक है।
क्या है योजना:
डीएसजीपीसी के अध्यक्ष एमएस सिरसा के अनुसार नवंबर में आने वाले गुरु पर्व के मौके पर यहां यह सुविधाएं शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए ज्यादा शुल्क नहीं रखा जाएगा। मात्र 20 से 50 रूपये की पर्ची कटवाकर वह इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्राप्त राशि क मेटी के खाते में जमा होगी। यहां शुरू होने वाले अस्पताल में दिल्ली के बेस्ट डॉक्टरों की टीम नियुक्त की जाएगी। सिरसा का कहना है कि फिलहाल यहां डे केयर चल रहा है जहां लोगों को बेसिक ट्रीटमेंट दिया जाता है लेकिन हम इस डे केयर को एक बड़े अस्पताल में तब्दील करने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके। नवंबर तक यह सभी चीजें पूरी हो जाएंगी और लोग एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। दोनों सुविधाएं स्थापित करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जिसकी कीमत करीब 4 से 5 करोड़ तक अनुमानित है।
अस्पतालों में जांच कराने वाली फेहरिस्त ज्यादा:
जिन सरकारी अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा है, वहां काफी लंबी वेटिंग मिलती है। लोकनायक अस्पताल की बात करें तो यहां एमआरआई के लिए दो साल की वेटिंग चल रही है और सीटी स्कैन के लिए कुछ ही दिनों में नंबर आ जाता है। आरएमएल और जीबी पंत अस्पताल का भी यही हाल है। ऐसे में गुरु द्वारा बंगला साहिब में यह सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। गुरु द्वारा बंगला साहिब में यह सुविधा जब मिलनी शुरू हो जाएगी तो इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कमिटी गुरु द्वारा साहिब में इसकी अनाउंसमेंट करवाएगी और साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here