फेसबुक ने पाकिस्तान से जुड़े 103 पेजों और समूहों के अकाउंट हटाये

0
581

ज्ञान प्रकाश इस्लामाबाद, सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने सोमवार को कहा है कि उसने पाकिस्तान से चलाये जा रहे उन 103 पेजों, समूहों और अकाउंट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है जो पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के कर्मचारियों से जुड़े थे और जाली गतिविधियों में शामिल थे।
डॉन की खबर के अनुसार, कंपनी ने पेज हटाने संबंधी विवरण को आज साझा करते हुये कहा है कि उसने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन करने और जाली गतिविधियों में शामिल पेजों, अकाउंट और ग्रुप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। फेसबुक ने पाकिस्तान से चलाये जा रहे 103 पेजों, और समूहों के अकाउंट हटा दिये हैं।
कंपनी के साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नेथेनील ग्लीशर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने जाली गतिविधियों में शामिल रहने को लेकर पाकिस्तान से संबंधित 103 पेज, ग्रुप और अकाउंट फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा दिये हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘इन गतिविधियों में शामिल लोगों ने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की थी। हमने जांच में पाया कि ये पेज, ग्रुप और अकाउंट पाकिस्तानी सेना के आईएसपीआर के कर्मचारियों से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here