अस्पतालों में आए दिन होने हिंसक मामलों पर पुलिस महाकमा चिंतित लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज में हुई परिचर्चा

0
682

भारत चौहान नई दिल्ली सरकारी अस्पतालों में आए दिन डाक्टरों से होने वाली मारपीट हिंसक घटनाओं को लेकर बृहस्पतिवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज (एलएचएमसी) में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। डार्क्‍स के अलावा कानूनविद, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने अपने विचार रखे। बाराखंबा पुलिस थाना क्षेत्र के एसीपी आनंद ने मरीज के प्रति डाक्टरों अच्छा बर्ताव करने की सलाह दी। साथ ही आए दिन मारपीट की घटनाओं के प्रति चिंता जताई। उन्होंने संयम बरतने और सालीनता पूर्वक मरीजों के साथ ही उनके रिश्तेदारों को उसकी बीमारी की गंभीरता से समझाने की नसीहत भी दी।
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के अध्यक्ष डा. विवेक चौकसे ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं के लिए होर्डिंग लगे हुए हैं। जिन पर तमाम मेडिकल जांच के नि:शुल्क होने की जानकारी लिखी है। लेकिन जब यही जांच अस्पताल में नहीं मिलती है तो मरीज के साथ आए परिजन डाक्टरों पर हावी होने लगते हैं। जिसका नतीजा आखिर में डाक्टरों से मारपीट के रु प में देखने को मिलता है। इस पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने डाक्टरों को संयम का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अस्पतालों में तैनात सुरक्षा कर्मिंयों को सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण देने की आवश्कता है। ताकि वे मरीज और उनके परिजनों से अच्छे से बातचीत कर सकें। इस दौरान लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. राजीव गर्ग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here