जयपुर में आपात स्थिति में उतरा विमान

    0
    532

    भारत चौहान जयपुर, दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयर लाइंस के विमान को चिकित्सीय जरूरत के चलते जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में 136 यात्री सवार थे। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जे एस बलहारा ने बताया कि दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयर लाइंस के विमान संख्या यू के 987 को विमान में सवार 70 वर्षीय एक व्यक्ति को चिकित्सीय जरूरत के चलते दिन में करीब तीन बजे जयपुर में आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर पहले से तैयार चिकित्सकों के एक दल ने यात्री रजा हुसैन (70) की जांच के बाद तीन बजकर 25 मिनट पर एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल ईएचसीसी में भेजा गया। उन्होंने बताया कि मरीज और उसके रिश्तेदार को छोड शेष अन्य यात्रियों के साथ विमान चार बजकर 58 मिनट पर मुंबई के लिये रवाना हो ग

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here