मप्र में लोकसभा के पहले चरण के निर्वाचन हेतु छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्धारित

0
494

ज्ञान प्रकाश भोपाल, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण के चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम तय हो गये हैं। प्रदेश में पहले चरण में छह लोकसभा सीटों के आम चुनाव औरंिछदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 29 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण के तहत छह लोकसभा सीटोंंिछदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर और बालाघाट संसदीय सीट पर आमचुनाव और एक विधानसभा सीटंिछदवाड़ा पर उपचुनाव हेतु उम्मीदवार निर्धारित हो गये हैं। इनमें से तीन लोकसभा क्षेत्रों सीधी, जबलपुर और बालाघाट में प्रत्येक में 16 से अधिक और 31 से कम उम्मीदवारों की संख्या होने के चलते प्रत्येक बूथ पर दो-दो बैलेट यूनिट लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में ईवीएम तथा वी वी पेट मशीन का परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा जिससे इन वाहनों की निगरानी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार के वाहनों की संख्या 20,000 से अधिक है। राव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन में अब मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार बिना किसी पूर्व निर्धारित क्रम के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपेट मशीन के पेपर स्लिप की गणना अनिवार्यत: की जायेगी। उन्होंने बताया यह काम सभी ईवीएम की मतगणना के बाद अंत में किया जायेगा। इसके परिणामस्वरुप प्रत्येक सीट के निर्वाचन परिणाम की घोषणा में कम से कम चार घंटे 10 मिनट का विलम्ब होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here