दिल्ली में चल रही सीलिंग पर घमासान हुई और तेज कैट ने मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों पर खड़े करे सवाल

0
592

भारत चौहान नई दिल्ली, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीलिंग के मामले के लिए गठित मॉनिटरिंग कमेटी को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा की क्योंकि कमेटी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित की गई है उसके सदस्यों से निष्पक्ष रहने की उम्मीद की जाती है लेकिन अफ़सोस की बात है की मॉनिटरिंग कमेटी के दो सदस्य श्री के.जे.राव एवं श्री सोम झिंगन विगत में कमेटी के सदस्य रहते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए और सक्रीय भाग लिया जो मॉनिटरिंग कमेटी की मर्यादा के खिलाफ है !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राव एवं श्री झिंगन ने अपनी सेवाएं कांग्रेस पार्टी को यूथ कांग्रेस के चुनाव करवाने के लिए दी थी जबकि दोनों सदस्य मॉनिटरिंग कमेटी के मेंबर भी थे ! इस नाते से यह उनका बेहद अनुचित कदम था! इस मुद्दे को बेहद गंभीर बताते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा की कमेटी के उक्त दोनों सदस्यों से जानना चाहा की वो कौन सी परिस्थितियां थी जिसके चलते दोनों सदस्यों को दल विशेष के कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा और सक्रीय भूमिका निभानी पड़ी ! उन्होंने कहा की अब जबकि यह मामला सामने आ गया है ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें मॉनिटरिंग कमेटी से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए वहीँ सर्वोच्च न्यायलय को इस मामले का संज्ञान लेकर तुरंत आवश्यक कदम उठाने चाहिए !
ज्ञात है की कमेटी के सदस्य रहते हुए वो सरकारी कोष से वेतन ले रहे हैं और सरकारी सुविधाओं का उपयोग भी कर रहे हैं ! ऐसे में उनके द्वारा राजनैतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होकर सक्रीय भूमिका निभाना उनके व्यवहार पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह तो खड़ा करता ही है बल्कि उनसे निष्पक्षता की उम्मीद भी नहीं की जा सकती !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here