दिल्ली में सामने आया राशन घोटाला,बीजेपी ने मुखयमंत्री केजरीवाल को बताया लालू का छोटा भाई

0
642

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा एवं विधायक सरदार मंजिन्दर सिंह सिरसा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार अब निश्चित रूप से लालू यादव को अपना आदर्श मानते हैं। सी.ए.जी. रिपोर्ट ने यह स्थापित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार घोटालेबाजी की सरकार है और इस सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के बीच उजागर करने के लिये दिल्ली भाजपा कल 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दिल्ली विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी।

तिवारी ने कहा कि कल विधानसभा में प्रस्तुत सी.ए.जी. रिपोर्ट में यूं तो अरविन्द केजरीवाल सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य विभाग, आयुष, डी.टी.सी. में धांधली के मामले सामने आये हैं पर इस बार एक नया मामला यह भी आया है कि केजरीवाल सरकार अपना राजस्व वसूलने में भी असफल रही है, व्यापार एवं कर विभाग में भारी धांधली चल रही है जिसके चलते अकेले 2016-17 में 653 करोड़ रूपये की हेराफेरी हुई है।

तिवारी ने कहा कि जिस तरह बिहार में लालू यादव ने चारा घोटाले में फर्जी वाहनों का उपयोग दिखाया था बिलकुल उसी तर्ज पर आज अरविन्द केजरीवाल सरकार फर्जी वाहनों से राशन सप्लाई घोटाला करती दिख रही है और यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि अरविन्द केजरीवाल अब छोटे लालू के रूप में उभर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2015 में सत्ता में आई अरविन्द केजरीवाल सरकार गत दिसम्बर 2017 तक राशन के मुद्दे पर मूक दर्शक बनी थी जबकि दिल्ली में राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीनें लगाने की शुरूआत हुई। नकली राशन कार्ड रद्द होने लगे, इसके तुरन्त बाद पिछले तीन महीने से दिल्ली में डोर स्टेप राशन सप्लाई के नाम पर केजरीवाल सरकार ने हर स्तर पर टकराव की नीति अपनाई हुई है।

तिवारी ने कहा कि सच यह है कि केजरीवाल सरकार एवं राशन माफियाओं की सांठगांठ के चलते राशन तो केन्द्र के गोदामों से ही माफिया ने उठाया और निचले स्तर पर राशन की सप्लाई दुकानों को दिखाने के लिए नकली वाहन नम्बरों के आधार पर कागजी कार्रवाई पूरी कर दी गई। यह वह राशन है जो दिल्ली के 4 लाख से अधिक नकली राशन कार्डों के माध्यम से लूटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को राशन सप्लाई केन्द्र सरकार से मिलती है और उसकी राशन दुकानों तक ढुलाई एवं सप्लाई राज्य सरकार के डी.एस.आई.आई.डी.सी. विभाग का दायित्व है और सी.ए.जी. जांच में सामने आया है कि दिल्ली में राशन की बोरियों की ढुलाई कागजों में मोटर साइकिल एवं स्कूटरों पर हो रही है। बिना मंत्रियों के संरक्षण के इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है।
सरदार मंजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि गत 3 साल में केजरीवाल सरकार ने लोकलेखा समिति की एक भी बैठक नहीं की है। सी.ए.जी. की रिपोर्ट को विधानसभा में रखना संविधानिक रूप से आवश्यक है और अपनी पोल खुलने के डर से सरकार ने इस पर कोई पूर्व घोषणा नहीं की और शोर-शराबे के बीच रखकर मामले की दबाने की कोशिश की पर भाजपा विधायक दल की जागरूकता के कारण दबा नहीं सकी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह भ्रष्टाचार हो रहा है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार ने 2206 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट इसी वर्ष सरेंडर कर दिल्ली को विकास से वंचित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here